सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- सुलतानपुर, संवाददाता लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव के घर पहुंचकर समाजसेवी पीताम्बर सेन ने शोक व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने जिले में कई और जगह पर पहुंचकर पीड़ित परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई। वे लंभुआ के समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत यादव के घर भी पहुंचे और उनके परिवारीजनों को सहायता राशि सौंपी। साथ में किरन यादव, सदस्य जिलापंचायत दिनेश यादव, सदस्य जिलापंचायत पंकज पांडेय, विजय सेन यादव, कालिका प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में अमरजीत यादव की दर्दनाक मौत हुई थी। इस बीच कूरेभार ब्लाक के शहरी गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव व उनके पिता काशी राम यादव की हत्या के बाद उनके गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांत...