अमरोहा, जून 19 -- पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली बुधवार को पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मृत परिवारों के लोगों से मिले व ढ़ांढस बंधाया। हादसे में जान गंवाने वाली चारों महिलाओं के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने पूरे हादसे को बेहद दुखद व प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया। कहा कि गरीब, मजदूर, महिलाएं रोजी-रोटी के लिए फैक्ट्री में काम कर रही थीं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम मौके पर नहीं किए गए थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात कर जल्द पीड़ितों को उचित आर्थिक मुआवजा देने की वकालत की। कहा कि इस तरह की घटनाओं पर केवल जांच बैठा देना ही काफी नहीं है बल्कि ठोस कदम भी उठाने होंगे ताकि भविष्य में किसी और गरीब परिवार पर ऐसा दुख न टूटे। वहीं हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है। स्थानीय लोग भी...