कटिहार, अगस्त 26 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के बरारी नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन जीरा पट्टी टोला के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने सामुदायिक किचन शिविर और जीआर राशि में स्थानीय अंचल पदाधिकारी के द्वारा पक्षपात करने के मामलों को लेकर बरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी कश्यप के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ का घेराव किया। उन्होंने कहा की बरारी प्रखंड के बाढ़ पीड़ित गरीब परिवारों के साथ पक्षपात कर हकमारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन जीरा पट्टी टोला में जितने भी लोग बसे हुए हैं वह सभी परिवार जो दस वर्ष पूर्व गंगा नदी के कटाव से बेघर होकर वार्ड संख्या 3 में शरण लिये हुए हैं। जो बरंडी कोसी नदी से घिरा हुआ है। हर साल बाढ़ और सीपेज के पानी से लगभग दो सौ से भी ज्यादा परिवार प्रभावि...