रुडकी, अप्रैल 23 -- विशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे देश के जवान आतंकवादियों का खात्मा करेंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने आतंकवादी घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य शाहजेब आलम, डीन ऑफ अकैडमी दिवाकर जैन, डॉक्टर पूनम, ममता डोगरा, दीक्षा शर्मा, आशना, विशाल सैनी, जहांगीर, शाहीन, सुधीर सैनी, रुचि, मानसी शर्मा, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...