गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली के रहनेवाले प्रवासी मजदूर नीरज कुमार की मौत 6 अक्टूबर को मुंबई से लौटने के दौरान एक हादसे में हो गई थी। वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया और प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ कार्य करनेवाले संतोष कुमार रजक के प्रयास से पीड़ित परिजनों को शव लाने के लिए सरकारी स्तर पर 50 हजार रुपए का सहयोग राशि दिलाई गई। मृतक के परिजन के बैंक एकाउंट में रुपए भेज दिए गए हैं। पूर्व मुखिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिजनों को एक लाख रुपए और मिलेंगे। बता दें कि मृतक नीरज कुमार की मां सुगंधा विश्वकर्मा ने श्रम अधीक्षक गिरिडीह के नाम आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुआवजा की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...