औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- शहर के सहजानंद सरस्वती नगर मुहल्ला निवासी विनोद पांडेय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धू के निधन की खबर मिलने पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता रामविनय शर्मा, रवींद्र सिंह, वार्ड पार्षद अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक सूर्यपत सिंह और अन्य लोग भी मौजूद थे। पूर्व सांसद ने परिजनों को धैर्य बनाए रखने और इस कठिन समय में संयम रखने की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि सिद्धू माता-पिता की इकलौता संतान था और उसकी असमय मौत से परिवार गहरे शोक में डूबा है। वह पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने गया था। इस मौके पर किसान मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, बिपुल सिंह, गौतम शर्मा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...