आरा, मई 20 -- आरा। भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की सुबह मोती टोला में बिरजू राम के परिजनों से मुलाकात करने घर पहुंचा। 18 मई अपराधियों ने गोली मार बिरजू राम की हत्या कर दी थी। माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी, आरा नगर सचिव सुघीर सिंह, अमित कुमार बंटी, दीना सिंह भी थे। सुदामा राम और उनकी पत्नी से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने घटना की जानकारी ली। माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बिरजू राम का पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। पुलिस प्रशासन यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी करे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के लिए बीडीओ से बात की। अग्निपीड़ित परिवारों से मिले राकेश विशेश्वर ओझा शाहपुर। सहजौली दलित टोला में अगलगी कांड के पीड़ित परिवारों से भाजपा नेता ई राकेश विशेश्वर ओझा मिले। पीड़ित परिवारों को वीर विशेश्वर ...