बेगुसराय, सितम्बर 15 -- साहेबपुरकमाल। खरहट गांव निवासी श्यामदास यादव के 12 वर्षीय पुत्र मनखुश की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद सोमवार को केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। केन्द्रीय मंत्री ने इस घटना को अमानवीय करार दिया। पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए केंद्रीय मंत्री ने न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री ने बलिया एसडीपीओ से फोन पर बात कर अविलंब अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी की बात कही। मौके पर भाजपा नेता राकेश रौशन मुन्ना, अशोक यादव, सुबोध कुमार सिंह मुन्ना, जितेन्द्र कुमार, अनिल यादव, नितेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...