गोंडा, जून 30 -- रुपईडीह। कौड़िया थानाक्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले आठ साल की मासूम की उसके सगे चाचा ने नशे की हालत में दुष्कर्म के बाद हत्या कर कर दी थी। घटना की जानकारी होने पर सोमवार को पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। कटरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने पीड़ितों परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया अरविंद कुमार सिंह से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान प्रधान अटल बिहारी दूबे, प्रहलाद मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अरशद, नंदन दूबे ,कुलदीप श्रीवास्तव रहे।

हिंदी हिन्दुस...