गिरडीह, सितम्बर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के सोनतुरपी के स्व. महेश दास के पीड़ित परिजनों को जेएलकेएम ने खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया है। बता दें कि विगत 14 सितंबर को नहर में डूबने से महेश दास की मौत हो गई थी। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद पीड़ित परिजनों के समक्ष कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए जेएलकेएम प्रखंड कमेटी ने सोमवार को चावल, आटा, आलू जैसी खाद्य सामग्री उपलब्ध कर सहयोग किया है। मौके पर प्रखंड़ अध्यक्ष उमेश कुमार महतो, केन्द्रीय संगठन सचिव ललिता ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुमताज अंसारी, अभिषेक कुमार, अमृत महतो, प्रेमचंद साहू, विश्वनाथ साव, अमजद खान, पप्पु साव, आलोक साव, कुंजलाल साव, राजकुमार रवानी, मोहन पांडेय, कृष्णा दास, योगेन्द्र रविदास, प्रकाश दास, भोला दास, प्रेम दास आदि उ...