गिरडीह, दिसम्बर 8 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर पीड़ित द्वारा की गई शिकायतों पर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से मामला फिर सुर्खियों में है। इसी को लेकर क्षेत्र के एक निवासी ने केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (CRGRAMS), गृह मंत्रालय, नई दिल्ली को विस्तृत शिकायत भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। जानकारी के अनुसार घटना 02 मार्च 2025 की है। पीड़ित रघुनन्दन विश्वकर्मा ने उसी दिन हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। बाद में पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को लिखित सूचना दिए जाने पर 20 मई 2025 को गिरिडीह पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 60/2025 दर्ज की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने और बयान लेने के बावजूद अब तक...