नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Shashi Tharoor: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा के लिए बढ़ाई गई फीस के बाद भारतीय राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है। एक तरफ जहां विपक्ष इसके लिए मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है, तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भारतीय युवाओं के लिए इस आपदा को अवसर की तरह बताया है। थरूर ने कहा कि ट्रंप द्वारा लिया गया यह फैसला भारत के लिए तीसरा झटका (25 फीसदी व्यापारिक टैरिफ, रूसी तेल खरीद पर टैरिफ के बाद) माना जाए, लेकिन दीर्घकालिक रूप से यह भारत के लिए बेहतर साबित होगा। वायर को दिए इंटरव्यू में थरूर ने अपनी पार्टी की लाइन से अलग मोदी सरकार के प्रति थोड़ी नरमी वाला रुख दिखाते हुए कहा, "इस वीजा मामले को लेकर हमें ज्यादा नकारात्मक नहीं होना चाहिए। बेशक यह एक झटका है। यह अप्रत्याशित ...