बदायूं, सितम्बर 12 -- बदायूं। कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी जिलाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में गुरुवार को दातागंज क्षेत्र के गांव बेलाडांडी पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित छात्रों से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चरम पर है। सत्ता संरक्षित दबंगों की गुंडागर्दी चल रही है। कहा, छात्रों की आपसी कहासुनी के बाद बुधवार को जिस तरह भाजपा के दबंगों ने पिछड़े समाज के छात्रों की पिटाई की उससे लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। पीड़ित छात्रों और परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले में एसएसपी से बात कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। बताते चलें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बा...