पटना, अगस्त 26 -- जनसुराज के नेताओं ने पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी व पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व में इंद्रपुरी जाकर पीड़ित गौरव साव की पत्नी और अन्य परिजनों से मुलाकात की। गौरव साव के बेटे-बेटी की बीते दिनों इंद्रपुरी में ही कार में लाश मिली थी। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त की इस घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच सही से न हो रही है। पीड़ित परिजनों ने अटल पथ पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद बीती रात पटना पुलिस ने गौरव साव को ही मुहल्ले के अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और इनके लिए न्याय की आवाज बुलंद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...