बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। विश्व रेबीज दिवस कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में जन-जागरूकता और रेबीज मुक्त भारत की ओर टीकाकरण का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डा. आकाश परिहार, डा. अर्जेन्द्र, डा. हर्षित मंगला ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित को समय पर वैक्सीन और इम्यूनोग्लोबुलिन उपलब्ध कराया जाए तो रेबीज 100 प्रतिशत रोका जा सकता है। वक्ताओं ने पालतू एवं आवारा कुत्तों को टीका लगाने, काटने के तुरंत बाद घाव को साबुन और पानी से धोने और देरी किए बिना स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण समुदाय, विद्यार्थी, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। लोगों ने सकिय रूप से प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने ...