रांची, जुलाई 18 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में 14 जुलाई की तेज बारिश से खूंटी के पिपराटोली निवासी सेलाय लोहरा का घर पूरी तरह से टूट गया, जिससे वह बेघर हो गए हैं। शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने पीड़ित के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी परेशानियों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों से बात कर पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित को तत्काल राशन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अभिमन्यु कुमार एवं अंकित कुमार माझी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...