बिजनौर, अगस्त 31 -- नगीना देहात थाना क्षेत्र के टांडा माईदास गांव में 25 जून को हुए एक हमले के मामले में उल्टे पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की एसपी से शिकायत हुई है। पीड़ित की मां बबली देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे लेकर उनके बेटे, ऋतिक, के खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है। बबली देवी के अनुसार, 25 जून की रात करीब 9 बजे उनके बेटे ऋतिक पर कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था। इस दौरान उसका मोबाइल और Rs.35,000 भी छीन लिए गए। गंभीर रूप से घायल ऋतिक का इलाज बिजनौर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बबली का कहना है कि पीड़ित परिवार ने 26 जून को नगीना देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद गांव के कुछ प्रभावशाली लोग मामले को समझौते से सुलझाने की बात करने लगे।...