बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। पांच से छह दिन हो चुके हैं दातागंज में संचालित अल्ट्रासाउंड सिस्टम के खिलाफ ग्रामीण ने शिकायत अभी भी नोडल अधिकारी और बाबू दबाए बैठे हैं। अभी तक न तो पत्राचार किया है नहीं जांच पड़ताल शुरू की है। यहां तक कि संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत है या अवैध यह तक उजागर नहीं किया है। जबकि पीड़ित का कहना है कि अल्ट्रासाउंड डाक्टर की लापरवाही से उसकी पत्नी ने अंपग व अस्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल अब सीएमओ ने पांच दिन बाद गंभीरता दिखाई है और नोडल व बाबू से जवाब मांगा है। सोमवार को सीएमओ ने दातागंज में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के मामले में गंभीरता दिखाई है। पांचवें दिन सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा को शिकायतकर्ता ने याद दिलाया तो उन्होंने संबधित नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन गंगवार व पारस बाबू से जानकारी ली लेकिन उनको पूरे ...