अयोध्या, जुलाई 29 -- बीकापुर। सड़क दुर्घटना में महिला के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले मे कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सफीपुर निवासी अजय यादव ने बताया कि बीते 17 जुलाई को सुबह नौ बजे अपनी मां श्यामकली को बैठाकर बाइक से सेन्धूतारा गांव जा रहा था। कोंछा बाजार के पास सड़क के दक्षिण स्थित दुकान से कोछा निवासी विपक्षी अजीम ने अचानक अपनी बाइक से उनकी बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे उनकी माता का दाहिने पैर की गाठ की कटोरी टूट गई तथा गम्भीर चोटे आई है। घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...