मुरादाबाद, जनवरी 20 -- जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस पर पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने और दर्ज मुकदमों में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर अखंड भारत महासंघ ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि थाना भोजपुर में दर्ज मुकदमा जानलेवा हमले से जुड़ा है। चिकित्सीय रिपोर्ट में धारदार हथियार से गंभीर चोटें और मृत्यु की संभावना दर्शाई गई है, फिर भी विवेचक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही। संगठन ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। दूसरे मामले में मझोला स्थित एसएसटी सिक्योरिटी कंपनी के गनर को वेतन न देकर झूठे आरोप में फंसाने, अपहरण, मारपीट और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया गया है। थाना सिविल लाइंस व उच्चाधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। ...