मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंबित कांडों की जांच में तेजी लाने के लिए अपराध पीड़ितों के केस को लटकाने वाले जिले के 134 दारोगा व जमादार पर दर्ज किया गया विभागीय केस भी लंबित कांडों के पुलिंदे में बंध गया है। थाने से स्थानांतरण के बाद केस का चार्ज व फाइल लेकर चले गए आईओ को पीड़ितों से आपराधिक विश्वासघात का आरोपी माना गया। तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर 17 दिसंबर 2024 को जिले के 20 से अधिक थानों में फरार माने गए आईओ पर केस दर्ज किए गए। इनमें नामजद आरोपित दारोगा व जमादार ने जमानत नहीं ली है। बगैर जमानत के ही आरोपित पुलिस कर्मियों को बरी मानकर कार्रवाई शिथिल कर दी गई है। इस केस में फरार नामजद दारोगा कई थानों में थानेदार बने हुए हैं। ऐसा नहीं है कि केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपितों ने केस फाइल थानों में वापस क...