केनेथ जॉन, जनवरी 31 -- प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर अपने-अपने राज्य और शहर लौट रहे हैं। कुछ शव जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है उनके परिवार का इंतजार है। महाकुंभ मेला प्रशासन और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और अफसर पोस्टमार्टम या बिना पोस्टमार्टम परिवार को सौंपे गए शवों की संख्या पर चुप्पी साधे हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर वत्सला मिश्रा ने एचटी से कहा कि उन्हें इस पर बोलने की अथॉरिटी नहीं है। मृत लोगों की संख्या बताना प्रशासन का काम है। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी डॉक्टर राजीव रंजन ने भी पोस्टमार्टम की संख्या बताने से मना कर दिया। बिहार के चंपारण की रहने वाली सुशीला अपने भाई दिनेश के साथ महाकुंभ में गंगा नहाने आई थीं। सुशीला ने गुरुवार को अस्पताल में कह...