प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साहब पहले बाढ़ ने हमें बेघर किया। पानी उतरा तो घर पहुंचे। गृहस्थी बिखरी मिली, सरकार ने एक महीने के राशन के वितरण का आश्वासन दिया तो उसे भी नहीं दिया जा रहा है। यह कहना था सदर बाजार की रहने वाली प्राची का। प्राची का घर पिछले दिनों आई बाढ़ में डूब गया। पानी उतरा घर लौटीं तो गृहस्थी का सामान भी डूब गया था। उनका आरोप है कि मंगलवार को प्रशासन की टीम राहत किट वितरित करने पहुंची तो ऐसे लोगों को किट दी गई जो पहले भी ले चुके थे। जरूरतमंदों को कहा गया कि उनका राशन क्षेत्रीय पार्षद के यहां जाएगा। पार्षद से प्राप्त कर लें। हालात केवल एक क्षेत्र के ऐसे नहीं है। बल्कि शहर के तमाम क्षेत्रों में ऐसी ही स्थिति बनी है। शिवकुटी और मेंहदौरी कॉलोनी के लोगों ने भी इसी प्रकार की बात बताई। उनका कहना है कि लेखपा...