मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सकरा के रामपुरमनी में अगलगी की घटना में चार बच्चों की मौत पर दु:ख जताया है। मंत्री ने कहा कि वे गुरुवार को सभी अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। पीडि़त परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...