मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ आए हुए शिकायतकर्ताओं के समस्याओं को सुना। तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 132 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 16 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को त्वरित न्याय मिल सके। इस प्रकार चारों तहसीलों को मिलाकर कुल 322 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें 30 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि फरियादियों को बार-बार तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। सभी अ...