आरा, सितम्बर 30 -- आरा,हिप्र.। जवईनिया गंगा कटाव पीड़ितों को राहत, पुनर्वास व विशेष पैकेज की मांग को ले आरा सासंद सुदामा प्रसाद व माले के जिला प्रभारी अभ्युदय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम तनय सुल्तानिया से मिलकर छह सूत्री मांगों को ले ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कटाव रोकने के लिए बक्सर से कोईलवर तक स्थाई कंक्रीट बांध का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग रखी गयी। पूरे कटाव क्षेत्र को खनन मुक्त घोषित करने और अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की गयी। कटाव पीड़ितों के संपूर्ण पुनर्वास की समग्र योजना बनाने और उसे तत्काल लागू करने के लिए कहा गया। सभी विवाहित पीड़ितों को इकाई मानकर 25 लाख रुपये का मुआवजा, ज़मीन व मकान देने की गारंटी की जाए। इसके लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, पेयजल, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य केंद्र के साथ स...