सिद्धार्थ, जुलाई 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। त्वरित सुनवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता दें। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शनिवार को तहसील नौगढ़ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहीं। डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि से संबधित विवाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर निस्तारण कराएं। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्रवाई करें। डीएम ने राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना लें। ...