बुलंदशहर, अगस्त 4 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और हमला करने के मामले में पुलिस सोमवार को विद्यालय पहुंचकर पीड़िता और उसकी सहेली के बयान दर्ज करेगी। जिसके बाद ही केस में आगे की कार्रवाई बढ़ सकेगी। पुलिस ने ग्राम प्रधान ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साथ लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। जिस स्थान पर विद्यालय में बाथरूम बना हुआ है। वह जंगल से लगा हुआ है। बाथरूम की चार दिवारी न होने से छात्राओं को खतरा बना हुआ है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। बहरहाल घटना के आसपास सीसीटीवी कैमरा न होने से पुलिस की मुसीबत बढ़ सकती है। पूरे गांव में दो स्थानों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। रविवार को पुलिस ने छात्रा का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।...