इंदौर, मई 31 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज हो गई है। इससे अब मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को एक और पीड़िता सामने आई और उसने मोहसिन खान पर तंत्र-मंत्र के बहाने धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी मोहसिन खान ने शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये की ठगी की। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ अब पीड़िताओं ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। एक एक करके पीड़िताएं सामने आ रही हैं। मोहसिन के खिलाफ 7वीं एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी उसे कुछ समय पहले टेलीकालिंग कंपनी के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकेडमी में काम करने वाली महिलाओं की जरूरत है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि जून 2020 मे...