सहारनपुर, मई 29 -- देवबंद एसएसपी के आदेश पर विवाहिता की गुहार पर माता-पिता सहित सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों में पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोप है कि प्रार्थिया के विवाह के बाद से ही मायके वाले ससुरालियों से अवैध उगाही करते रहे हैं। इतना ही नहीं अब उन्हें झूठा मुकदमे में फंसाने की फिराक में हैं। विवाहिता जैनब ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया कि बीते वर्ष 10 फरवरी को गांव तिघरी में मोहम्मद आवेश के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से उसके पिता ससुरालियों से अवैध धन की उगाही कर चुका है। पीड़िता ने अपने पिता रईस अहमद, भाई तैय्यब, मसूद, मां किश्वर जहां, बहन असमा और शाह आलम निवासी खेड़ा दरवाजा थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर सहित गांव तिघरी निवासी प्रवेज उर्फ केजरीवाल पर पति से तलाक लेकर अलग रहने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक उक्त आरोपी उ...