धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, प्रतिनिधि सांसद ढुलू महतो के खिलाफ चल रहे नाजायज मजमा बनाकर गाली गलौज और मारपीट करने के एक मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष ने मामले में पीड़िता मुकदमे की वादिनी कुंती देवी को बतौर गवाह पेश किया। कोर्ट को दिए बयान में कुंती देवी ने कहा कि आरोपियों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। कोर्ट ने अभियोजन की प्रार्थना पर अभियोजन साक्ष्य को बंद कर दिया। कोर्ट ने सफाई बयान दर्ज करने के लिए आरोपी को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया है। पांच मार्च की तारीख सफाई बयान के तय की गई। कुंती देवी की शिकायत पर बरोरा थाने में 23 फरवरी 2022 को दर्ज की गई थी। अनुसंधान के बाद बरोरा थाने की पुलिस ने एक अप्रैल 2023 को विधायक ढुलू महतो, प्रेम महतो, अजय गोरी, बसंत ...