कटिहार, दिसम्बर 19 -- समेली, एक संवाददाता। समेली वार्ड संख्या 17 की एक महिला के साथ जातिसूचक गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर लूटपाट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता जुली देवी (30 वर्ष), पति कमलेश्वरी मंडल ने कुर्सेला थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि 11 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे, उसके देवर, सास और ससुर ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। आरोप है कि उक्त लोग उसे बार-बार घर से निकालने के साथ-साथ पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी भी देते रहे हैं। पीड़िता के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपियों ने घर में रखे ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान भी लूट लिए। पीड़िता...