दुमका, नवम्बर 8 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना कांड संख्या -72/2025 के प्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार वैद्य को गिरफ्तार करने की मांग पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की है। पिड़िता ने आवेदन में बताया है कि यौन शौषण और दहेज प्रथा के मामले में उक्त आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। बतायी है कि जबकि उक्त आरोपी को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिला तो पुनः दुबारा आश्वासन देकर शादी करने का एक षड़यंत्र रचा और दुमका कोर्ट नोटरी के मैरेज सार्टिफिकेट लेकर फरार हो गया। एसपी से पीड़िता ने अभियुक्त की गिरफ्तारी कराए जाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...