बरेली, जून 14 -- पीड़िता चौथे दिन पुलिस को मिली, मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ पुलिस ने हिरासत या गिरफ्तारी से किया इनकार मीरानपुर कटरा, संवाददाता। फरीदपुर निवासी महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के चर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात के चार दिन बाद शनिवार को पीड़िता पुलिस को मिल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण संजय कुमार और सीओ कटरा शशांक सिंह ने थाने पहुंचकर महिला से गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को जनपद बरेली के फरीदपुर कस्बे की रहने वाली एक महिला को तिलहर छोड़ने के बहाने कार सवार आधा दर्जन युवक अपने साथ ले गए थे। आरोप है कि रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाक...