लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू प्रशासन ने पीड़ित महिला रेजिडेंट डॉक्टर की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है। परिसर स्थित महिला हॉस्टल में कमरा आवंटित किया है। साथ ही 24 घंटे महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। बुधवार को चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा की तरफ से आदेश जारी किया गया है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि पैथोलॉजी विभाग का मामला काफी संवेदनशील है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर केजीएमयू प्रशासन कदम उठा रहा है। पीड़िता की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है। अभी पीड़िता ठाकुरगंज में निवास कर रही हैं। ऐसे में परिसर के बाहर की सुरक्षा कर पाना केजीएमयू प्रशासन के लिए कठिन है। पीड़िता को परिसर के भीतर हॉस्टल आवंटित कर दिया गया है। हॉस्टल से पैथोलॉजी विभाग तक उसे सुरक्षाकर्मियों के साथ ही भेजा जाएगा। डॉ. केके सिंह ने ...