सासाराम, दिसम्बर 12 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नया मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता को फोन कर अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे की मांग की गई। बताया जाता है कि संझौली की मंजू देवी ने गत सप्ताह गुरुवार को स्थानीय थाने में मारपीट और मोबाइल छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी थी। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी बीच पीड़िता के परिजन गुड्डू चौधरी ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर का जिक्र प्राथमिकी में किया गया था, उसी नंबर पर 7440510029 से फोन आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की मांग की। जब उसका नाम पूछा गया तो उसने फोन काट दिया। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बतायी कि कॉल करने वाला व्य...