सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभाकक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक में बिहार विधान परिषद सदस्य बंशीधर बृजवासी भी उपस्थित थे। उक्त बैठक में सभी पीड़ितों को स-समय अनुदान मिले, इस आशय का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। जिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी पीड़ित को न्याय/आर्थिक मुआवजा दिलाने में प्रत्येक चरण में सहयोगी बनेंगे और उनके जिम्मेदारी रहेगी कि समय पर पीड़ितों को मुआवजा राशि मिल जाए। डीएम ने कहा कि अत्याचार का स...