सीवान, फरवरी 22 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के बबुनिया मोड़ से गुरुवार की देर शाम बिहार की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह मार्च जेपी चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता की मौत को साजिशन हत्या करार दिया। इसके लिए यूपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि वाराणसी पुलिस घटना के दस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि वाराणसीमें बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है? उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो इसके लिए यूपी के नेता जिम्मेदार होंगे। सभा के दौरान पीड़िता को भावभीनी श्रद्धां...