सिमडेगा, नवम्बर 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गरजा पंचायत के सीटू तिर्रा गांव में लाभुक के शिकायत पर आदिवासी कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की भुक्तभोगी से मिलने उनके घर पहुंचे। पीड़िता दोमनिका लकड़ा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में उनके नाम से आवास योजना संख्या- 2515558 प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना मिला था, लेकिन अबतक उन्हें आवास नहीं मिला। कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने बताया कि पीएमजेवाईपी का पूर्ण विवरण निकाला गया उन्होंने बताया कि पंचायत भवन के दीवार पर लाभुकों के जिनके नाम से आवास पूर्ण हो चुका है, उसमे दोमनिका लकड़ा का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि तिर्रा सीटूटोली में जलमीनार मरम्मति हुआ जिसमें लाभुक बाहर के है, जबकि लाभुक उसी ग्राम का होना चाहिए था। उन्होंने डीसी से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। -

ह...