मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता को टरकाना मझोला थाने के अपराध निरीक्षक विजय सिंह को भारी पड़ गया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने शिकायत की प्रारंभिक जांच कराने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। थाना मझोला के फकीरपुरा क्षेत्र निवासी बाला की शादी 2015 में हनुमाननगर निवासी दिनेश के साथ हुई थी। उसके एक बेटा ओर एक बेटी है। बाला का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे हैं। बीते सात-आठ जुलाई को भी पति और ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दिए। पीड़िता का आरोप है कि दो दिन तक ससुरालियों ने उसे कमरे में बंद करके पीटा। नौ जुलाई को दोनों बच्चों के साथ महिला को घर से निकाल दिया। इसी बीच विवाहिता ने मझोला थाने में पति दिनेश, ससुर बुद्...