मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। दिल्ली की महिला से मेरठ में हाईवे पर ई रिक्शा चालक ने खींचतान की थी। जान बचाने के लिए महिला चलते ई-रिक्शा से हाइवे पर कूद गई। इस दौरान उसके हाथ और सिर की हड्डी टूट गई। शरीर पर 15 जगह चोट आईं। चेहरा भी एक ओर से चोटिल हो गया। पीड़िता को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से रविवार को परिजन दिल्ली रेफर कराकर साथ ले गए। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन घटनाक्रम से खींचतान और जबरदस्ती की बात को गायब कर दिया। पीड़िता के बयान की जो वीडियो सामने आई है, उसमें पीड़िता ने खींचतान करने और गलत काम के प्रयास की बात साफ बताई थी। पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़े हैं, लेकिन मुख्य आरोपी हाथ नहीं आया है। दिल्ली में कल्याणपुरी निवासी महिला अपनी सहेली के कहने पर शनिवार को मेरठ में एक बर्...