गया, जुलाई 3 -- बांकेबाजार में गुरुवार की शाम दिव्यांग दलित विधवा रेप पीड़िता के न्याय को लेकर जनआक्रोश मार्च निकाला गया। जनआक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने दुष्कर्म की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से की। बतादें कि मंगलवार की रात रौशनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय दलित दिव्यांग विधवा महिला के साथ पास के ही गांव के एक युवक ने रेप किया था। न्याय की मांग और आरोपित को फांसी की सजा दिलाने को लेकर बांकेधाम से जनआक्रोश मार्च की शुरुआत की गई। इसमें शामिल युवक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, बुद्धिजीवी व महिलाएं रेप पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर आवाज उठी रहे थे। हाथों में दोषियों पर कार्रवाई से संबंधित तख्तियां लेकर सभी लोग मुख्यबाजार होते हुए बांकेबाजार पुल तक पहुंचे। लोगों ने दुष्कर्म के आरोपित को कड़ी कार्रवाई कर फांसी की सजा ...