पटना, अगस्त 21 -- महिला आयोग में आने वाली पीड़ित महिलाओं की मनोदशा के अनुसार उन्हें बेहतर काउंसिलिंग की सुविधा मिले, उनके साथ व्यवहार अच्छे तरीके से किया जाए, इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 22 और 23 अगस्त को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और तीन सदस्य भी शामिल होंगी। इसका आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। इसकी जानकारी महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने दीं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमें पीड़ित महिलाओं के साथ बेहतर से बेहतर व्यवहार करने और उन्हें न्याय दिलवाने के बारे में बताया जाएगा। इससे राज्य महिला आयोग और मजबूती के साथ काम करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...