लखनऊ, अप्रैल 29 -- जानकीपुरम की प्रभा अग्निहोत्री 2017 से अपने मकान के लिए भटक रही हैं। प्रभा ने मंगलवार को फिर नागरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर डॉ,रोशन जैकब को अपनी पीड़ा सुनाई। कहा, उन्होंने और उनके पति अरुण अग्निहोत्री ने जानकीपुरम योजना में वर्ष 2000 में ईडब्ल्यूएस का मकान खरीदा था। मकान नंबर 1325 उन्हें तथा पति को 1326 नंबर मकान आवंटित हुआ था। मकान मिलने के बाद वे मुंबई चली गईं थीं। 2017 में लखनऊ लौटीं तो पता चला कि उनका मकान बिक चुका है। उसमें कोई और रह रहा है। तब से वह लगातार इस मकान के लिए दौड़ रही हैं। कमिश्नर ने उनकी बात सुनी। दो मकान की बजाय उन्हें केवल एक मकान देने की बात कही। भले ही लोगों की शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हो रहा है, इसके बावजूद 66 लोग अपनी शिकायतें लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे नागरिक सुविधा दिवस में पहु...