कुशीनगर, अगस्त 28 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। छांगुर गैंग पर धर्मांतरण, दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराने वाली युवती का बयान अब तक दर्ज नहीं हो सका है। पांच दिन से इसके लिए लखनऊ में पडरौना कोतवाली के विवेचक की टीम जमी हुई है। पुलिस टीम युवती का पता लगाकर उस तक पहुंच भी गयी थी मगर बीमार होने की जानकारी देकर उसने बयान नहीं दर्ज कराया था। ठीक होने पर उसने बयान दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है। उधर जांच अधिकारी ने पुलिस टीम को सख्त हिदायत दी है कि बयान दर्ज करने के बाद ही वापस लौटें। बीते सप्ताह जिले की एक युवती ने लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2017 से अब तक रफी उर्फ बबलू खान और उसके साथियों पर यौन शोषण और जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लग...