बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता पैलानी कस्बे में एक व्यक्ति ने पहले पीडब्ल्यूडी से अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा लिया और इसके बाद उसी जमीन को एक महिला को बेच दिया। हलका लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से साठगांठ कर उसने बगल में मजदूर की जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करवा दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पैलानी निवासी रामगोपाल ने बताया कि वह मजदूर है। उसकी कृषि भूमि 0.174 हेक्टेयर है। उसके बगल से गाटा संख्या 2003 है, जिसका मालिक रामनरेश है। उसने पांच अक्टूबर 2020 को अपना पूरा रकबा संपत पत्नी श्रीलाल निवासी पैलानी को बेच दिया। उस जमीन पर उसका कोई हक नहीं रह गया। इसके पहले वर्ष1991 में यह गाटा संख्या की जमीन को पीडब्ल्यूडी ने अधिग्रहीत की थी और इसक...