फतेहपुर, जून 9 -- फतेहपुर। वेस्ट प्लास्टिक और तारकोल के मिश्रण वाली सड़कों पर लोग चलेंगे। एक किमी सड़क निर्माण में करीब एक टन खपने वाली वेस्ट प्लास्टिक को एकत्र करने के लिए विभाग ग्रामीणों को भी जागरुक कर रहा है। हालांकि पीडब्ल्यूडी से डिमांड मांगने के बाद भी विभाग कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। जिसके कारण वेस्ट को डंप किया जा रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क में डामर, गिट्टी के साथ अब प्लास्टिक के वेस्ट का इस्तेमाल भी किया जाएगा। 13 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वेस्ट प्लास्टिक एकत्र कर विजयीपुर व देवमई में 16-16 लाख से बने यूनिट में पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्रापं में विभाग ने बैठक कराकर ग्रामीणों को भी जागरुक कर घर घर कूड़ा कलेक्शन चार्ज, ई रिक्शा से कूड़ा कलेक्शन रुट ...