बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता शुक्रवार की शाम बांदा से अपने गांव लौट रहे एक सरकारी मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। 65 वर्षीय कमलेश निवासी सेमरिया अंश कोरिन पुरवा, बांदा के पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी मजदूर थे। ड्यूटी खत्म कर वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। अतर्रा के समीप हाईवे पर प्रदीप बाजपेयी के घर के पास खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सामने आने से कमलेश उसकी ट्रॉली में पीछे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर एक राहगीर ने तुरंत मृतक के घर पर सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कमलेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के एकलौते पुत्र रमेश और पत्नी शिवकुमारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...