मुंगेर, नवम्बर 11 -- तारापुर,निज संवाददाता। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़क के किनारे तारापुर क्षेत्र में मछली व्यवसायियों द्वारा बेतरतीब ढंग से गड्ढा खोदकर मछली बिक्री करने का कार्य न केवल सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गया है, बल्कि यह पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही को भी उजागर कर रहा है। सड़क किनारे बने इन गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहनों के चालकों को आए दिन दुर्घटना का भय सताता रहता है। रात के अंधेरे में तो यह खतरा और भी बढ़ जाता है, जब बिना किसी संकेत या अवरोध के अचानक वाहन उन गड्ढों के समीप पहुंच जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई, परंतु किसी ने स्थिति सुधारने की दिशा में कदम नहीं उठाया। विभागीय उदासीनता और जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते आमजन की सुरक्...