रामपुर, सितम्बर 10 -- जिले में लोक निर्माण विभाग के 32 मार्गों के प्रस्ताव पिछले पांच महीनों से अटके चल रहे हैं। इन प्रस्तावों को शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है। मंजूरी न मिल पाने के लिए सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। बरसात के मौसम में सड़कों में गहरे गड्ढे लोगों को जख्म दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग में सड़कों की मरम्मत और उनके नव निर्माण से संबंधित कई कार्य किए जाने हैं। इसकी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। निर्माण और प्रांतीय खंड दोनों की ओर से लगभग 95 करोड़ की कार्ययोजना पिछले पांच-छह महीने से स्वीकृति का इंतजार कर रही है। अभी इस पर शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान नहीं की है। इसीलिए काम के लिए धन का आवंटन भी नहीं हुआ है। स्वीकृति के इंतजार में सड़कों के जख्म नहीं भर पा रहे हैं। इसीलिए लोगों को पथरीली राहों ...